Movie prime

मकर संक्रांति पर वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने उड़ाई 'PDA पतंग', अखिलेश यादव ने की सराहना
 

 
 मकर संक्रांति पर वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने उड़ाई 'PDA पतंग', अखिलेश यादव ने की सराहना
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी I मकर संक्रांति के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में उत्सव मनाया। रविदास घाट और गंगा घाट किनारे कार्यकर्ताओं ने 'PDA पतंग' उड़ाकर 2027 विधानसभा चुनाव के लिए संदेश दिया। इन पतंगों पर "PDA है तैयार" का स्लोगन लिखा गया था, जो पार्टी की पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) एकता की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बना।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदीप यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की PDA वाली सोच को विस्तार देने के लिए विशेष रूप से ये पतंग तैयार कराई गईं। सबसे पहले ऐसी पतंग लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में अखिलेश यादव को भेंट की गई, जहां उन्होंने इसकी खूब सराहना की। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर PDA पतंग की तस्वीर साझा करते हुए मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।

उनके निर्देश पर वाराणसी में PDA पतंगों का वितरण किया गया और इन्हें आकाश में उड़ाकर बीजेपी पर निशाना साधा गया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह प्रयास 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले PDA समाज को एकजुट करने और सत्ता परिवर्तन का संदेश देने का है।

यह कार्यक्रम सपा की PDA रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जो हाल के समय में पार्टी की प्रमुख चुनावी थीम बन चुकी है। मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी के इस अनोखे राजनीतिक आयोजन ने वाराणसी के घाटों पर खासा रौनक बिखेरी।