काशी विश्वनाथ मंदिर में आज भी स्पर्श दर्शन पर रोक
वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन के लिए अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा। गर्भगृह में चल रहे संगमरमर परिवर्तन कार्य तय समय पर पूरा न होने के चलते मंदिर प्रशासन ने सोमवार को भी स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी।
मंदिर न्यास के डिप्टी कलेक्टर शंभु शरण ने बताया कि गर्भगृह में पत्थर बदलने का कार्य में अभी एक दिन का और वक्त लगेगा। इसके अतिरिक्त, मंदिर में होने वाली पांच पहर की आरती काफी समय लेती है, जिसके कारण श्रमिकों को बीच-बीच में काम रोकना पड़ता है और पूरा कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है।
डिप्टी कलेक्टर ने जानकारी दी कि कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी ने आश्वासन दिया है कि संगमरमर लगाने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। यही कारण है कि स्पर्श दर्शन पर लगी रोक को एक दिन के लिए और बढ़ाया गया है। बुधवार से शुरू हुए इस काम को पहले गुरुवार तक पूरा करने की योजना थी, जिसे बाद में शनिवार तक बढ़ाया गया, पर समय पर कार्य पूरा न होने से रोक फिर बढ़ानी पड़ी।
मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जैसे ही गर्भगृह का कार्य पूरा हो जाएगा, श्रद्धालुओं के लिए स्पर्श दर्शन पूर्ववत शुरू कर दिए जाएंगे। इस दौरान मंदिर की सामान्य पूजा, आरती और अन्य धार्मिक गतिविधियां बिना किसी बदलाव के जारी रहेंगी।
