Movie prime

वाराणसी में यहां बनने जा रहा ताज समूह का लक्जरी 5 स्टार होटल, VDA की हरी झंडी

 
वाराणसी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। काशी के ऐतिहासिक और पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र सारनाथ में अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त ताज समूह (IHCL) का गेटवे लक्जरी फाइव स्टार होटल बनने जा रहा है। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मात्र तीन दिनों में स्वीकृति प्रदान कर दी है। 

प्राधिकरण के अनुसार, यह होटल परियोजना मेसर्स राज कॉम्प्लेक्स द्वारा आईएचसीएल (ताज) गेटवे ग्रुप के सहयोग से विकसित की जाएगी। होटल का निर्माण आराजी संख्या 880/2, 883, 882/2, मौजा-अकथा, वार्ड-सारनाथ, परगना-शिवपुर, जिला वाराणसी में प्रस्तावित है। 9471.07 वर्ग मीटर भूमि पर बनने वाला यह होटल 44.75 मीटर ऊंचा होगा, जिसका बिल्ट-अप एरिया 22,645 वर्ग मीटर होगा। इसमें डबल बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और 10 मंजिलें शामिल होंगी। 

होटल की संरचना में आधुनिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। लोअर बेसमेंट में एसटीपी, फायर टैंक, वाटर बॉटलिंग प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और स्टोर होंगे। अपर बेसमेंट में डबल स्टैक पार्किंग की व्यवस्था होगी। भूतल पर रिसेप्शन, पार्किंग, बैंक्वेट हॉल और ऑल-डे डाइनिंग रेस्टोरेंट, प्रथम तल पर कान्फ्रेंस हॉल और मीटिंग रूम, तथा दूसरे तल पर स्विमिंग पूल, बार, लाउंज, जिम, योगा स्टूडियो, स्पा और किड्स एरिया होंगे। तीसरे से दसवें तल तक प्रत्येक तल पर 24 प्रीमियम गेस्ट रूम्स होंगे, जिससे कुल 192 कमरे उपलब्ध होंगे। होटल में बेसमेंट और ओपन पार्किंग मिलाकर 190 वाहनों की पार्किंग क्षमता होगी। 

परियोजना में पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी गई है। इसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP), फायर सेफ्टी सिस्टम, प्रदूषण नियंत्रण स्वीकृति और सोलर फोटोवोल्टाइक सेल के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण की व्यवस्था होगी। 

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने बताया कि परियोजना की ऊंचाई और संरचना सभी तकनीकी मानकों और उपविधियों के अनुरूप है। नगर निगम, विद्युत विभाग, फायर विभाग और प्रदूषण नियंत्रण विभाग से सभी आवश्यक स्वीकृतियाँ प्राप्त की जा चुकी हैं। उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति के तहत इस परियोजना को स्वीकृति मिली है, जिसके चलते विकास शुल्क में 100 प्रतिशत छूट दी गई है।