Movie prime

काशी की रेती पर उड़ी जीत की पतंग,विजेताओं को महापौर ने किया सम्मानित

 
काशी की रेती पर उड़ी जीत की पतंग,विजेताओं को महापौर ने किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : नगर निगम के सभागार में बुधवार को एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने पतंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया अभियान के तहत गंगा की रेती पर आयोजित दो दिवसीय पतंग प्रतियोगिता के रूप में संपन्न हुई थी।

v

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर बनारस काइट क्लब के बंटी और शुभम को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं फायर काइट क्लब के समीर को द्वितीय और एयर लाइन्स काइट क्लब को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।

vv

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने विजेताओं की हौसला अफजाई करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 51 हजार रुपये, द्वितीय को 21 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर रहने वाले क्लब को 11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार राशि 14 जनवरी को नगर निगम कार्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान औपचारिक रूप से वितरित की जाएगी।

v

समारोह को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि काशी की पारंपरिक खेल संस्कृति को सहेजने और प्रोत्साहित करने के लिए भविष्य में पुरस्कार राशि में ऐतिहासिक वृद्धि की जाएगी। उन्होंने पतंगबाजी को काशी की सांस्कृतिक पहचान का अहम हिस्सा बताया।

v

इस अवसर पर रोहनिया विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह औड़े, पतंग प्रतियोगिता में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अजय शंकर तिवारी सहित अन्य गणमान्य अतिथि और प्रतिभागी उपस्थित रहे।