छेड़छाड़ करने निकले थे मनबढ़, निकली पुलिसकर्मी की बेटी- भीड़ ने भी सिखाया सबक
वाराणसी: मंदिर दर्शन के लिए स्कूटी से जा रही पुलिसकर्मी की बेटी के साथ बाइक सवार युवकों द्वारा की गई छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की सतर्कता और महिला हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल सूचना देने से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सिद्धार्थनगर निवासी पुलिसकर्मी वर्तमान में कमिश्नरेट के एक थाने में दीवान के पद पर तैनात हैं और परिवार के साथ चितईपुर क्षेत्र में रहते हैं। सोमवार शाम उनकी पत्नी और दोनों बेटियां भदैनी स्थित वनखंडी महादेव मंदिर दर्शन के लिए स्कूटी से जा रही थीं। लंका क्षेत्र में वी-2 मॉल के पास बाइक सवार तीन युवक स्कूटी का पीछा करते हुए अश्लील टिप्पणियां करने लगे। बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित शराब की दुकान के पास युवकों ने स्कूटी रुकवाकर बदतमीजी और छेड़छाड़ शुरू कर दी।
पीड़िता के विरोध और शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए और भागने की कोशिश कर रहे युवकों को पकड़ लिया। इसी बीच पीड़िता द्वारा हेल्पलाइन पर की गई कॉल पर लंका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नेवादा-सुंदरपुर निवासी सौरभ विश्वकर्मा, पवन पटेल और दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर चालान करते हुए जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि घटना में एक अन्य आरोपी की भूमिका भी सामने आई है, जिसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
