Movie prime

मंदिर और बंद मकानों को निशाना बनाने वाला शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 24 पीतल के घंटे और जेवरात बरामद

मण्डुवाडीह थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने शातिर चोर बलराम मिश्रा उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया। उसके पास से मंदिरों से चोरी किए गए 24 पीतल के घंटे, जेवरात, नकदी और स्कूटी बरामद हुई। आरोपी कई मामलों में वांछित था।

 
मंदिर और बंद मकानों को निशाना बनाने वाला शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 24 पीतल के घंटे और जेवरात बरामद
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : मण्डुवाडीह थाना क्षेत्र में हुई लगातार चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के 24 पीतल के घंटे, पीली धातु की एक चेन, गलाया हुआ सफेद धातु, लोहे का कटर, 1580 रुपये नकद और एक स्कूटी बरामद की है।

v

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चोरी, लूट और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां के नेतृत्व में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के अंतर्गत मण्डुवाडीह पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को नाथूपुर क्रासिंग गेट के पास से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बलराम मिश्रा उर्फ कल्लू मिश्रा (उम्र करीब 26 वर्ष), निवासी ग्राम नियार, थाना चोलापुर (हाल पता ग्राम चुरामनपुर, थाना लोहता) के रूप में हुई है। आरोपी थाना मण्डुवाडीह में दर्ज चार अलग-अलग मुकदमों में वांछित था।

v

पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह भुल्लनपुर, बीएलडब्ल्यू, कंदवा समेत अन्य इलाकों में बंद मकानों और मंदिरों की रेकी करता था। सुनसान जगह देखकर वह मंदिरों से घंटे और बंद घरों से जेवरात व नकदी चोरी करता था। चोरी के लिए वह लोहे का कटर इस्तेमाल करता था। आरोपी ने नाथूपुर स्थित शिव मंदिर, डीह बाबा मंदिर और भुल्लनपुर स्थित रामजियावन बीर बाबा मंदिर से घंटों की चोरी करना स्वीकार किया है।

आरोपी ने यह भी बताया कि बीएलडब्ल्यू क्वार्टर का ताला तोड़कर उसने जेवरात और नकदी चोरी की थी। नकदी खर्च हो चुकी है और जेवरात बेच दिए गए थे, जबकि कुछ सफेद धातु के जेवर गलाकर रखे गए थे।

v

आपराधिक इतिहास भी रहा है लंबा

पुलिस के मुताबिक, बलराम मिश्रा के खिलाफ पहले से भी चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। मण्डुवाडीह और सारनाथ थानों में उसके खिलाफ कुल छह मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है और बरामदगी के आधार पर अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

v

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० प्रदीप कुमार यादव, उ0नि0 देवेन्द्र दूबे, उ०नि० भीम ठाकुर, उ०नि० सुरेन्द्र यादव, का० गणेश कुमार, का० रामआसरे सहित अन्य मौजूद रहे।