Movie prime

वाराणसी के इन इलाकों में दो दिनों तक नहीं होगी वाटर-सप्लाई, जलकल विभाग ने जारी की एडवाइजरी

 
Water
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। नए साल के स्वागत से ठीक पहले काशी की जनता को पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा। शहर के प्रमुख भदैनी पंप हाउस में तकनीकी कार्य के चलते दो दिन तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। जलकल विभाग के अनुसार रविवार शाम से सोमवार तक कई इलाकों में नल से पानी नहीं आएगा, जिससे आमजन की परेशानी बढ़ सकती है।

भदैनी पंप हाउस में होगा तकनीकी कार्य

जलकल सचिव विश्वनाथ ने बताया कि भदैनी पंप हाउस में एआरवी (एयर रिलीज वाल्व) और फ्लोमीटर लगाने का कार्य किया जाना है। इसे लेकर अधिकारियों के बीच कई दौर की बैठक के बाद 28 और 29 दिसंबर को मेगा ब्लॉक देने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान शहर के अधिकांश हिस्सों में जलापूर्ति ठप रहेगी, जबकि वरुणापार क्षेत्र में पानी की सप्लाई सामान्य रूप से जारी रहेगी।

जलकल विभाग की अपील

जीएम जलकल अनूप कुमार सिंह ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि रविवार सुबह जब पानी उपलब्ध हो, उस समय आवश्यक मात्रा में पानी का भंडारण कर लें। उन्होंने बताया कि रविवार शाम से सोमवार सुबह तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग की कोशिश रहेगी कि कार्य को जल्द पूरा कर आपूर्ति बहाल कर दी जाए।

शहर की जीवनरेखा है भदैनी पंप हाउस


भदैनी घाट पर स्थित भदैनी पंप हाउस वाराणसी का एक प्रमुख जल आपूर्ति केंद्र है। वर्ष 1907 में स्थापित यह पंप हाउस गंगा नदी से पानी लेकर शहर के घर-घर तक पहुंचाता है। समय-समय पर तकनीकी उन्नयन के साथ यह केंद्र ‘हर घर नल योजना’ का भी अहम हिस्सा बन चुका है और काशी की जल सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

जलकल विभाग ने लोगों से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील की है, ताकि आवश्यक तकनीकी कार्य पूरा कर भविष्य में बेहतर और निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके।