शिवपुर में चोरों का आतंक: एक ही रात में चार दुकानों और मंदिरों में बोला धावा, लाखों का माल साफ
वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक एक बार फिर सिर चढ़कर बोल रहा है। बुधवार की रात कबीर मठ (नेपालीबाग के पास) इलाके में चोरों ने एक साथ चार जगहों पर सेंधमारी कर पुलिस की नींद उड़ा दी। इनमें पेंट की दुकान, कपड़े और आभूषण की दुकान, चश्मे की दुकान और शनि देव मंदिर शामिल हैं। चोर नकदी, चांदी, सोने के गहने और मंदिर के दानपात्र में रखी रकम लेकर फरार हो गए।
चार जगहों पर सेंधमारी
पहली वारदात कबीर मठ स्थित नीरज पेंट्स एंड हार्डवेयर स्टोर में हुई, जहां चोरों ने दुकान की पिछली दीवार तोड़कर करीब 15 से 16 हजार रुपये नकद और हजारों रुपये का पेंट सामान पार कर लिया। दुकान मालिक धीरेंद्र कुमार गिरी ने शिवपुर थाने में तहरीर दी है।
उसी लाइन में स्थित दिव्या चश्मा घर में भी सेंध लगाने की कोशिश की गई, लेकिन दुकान के भीतर प्रवेश करने से पहले ही चोर भाग खड़े हुए। दुकान संचालक दीपक दीक्षित ने भी पुलिस को शिकायत सौंपी है।
बगल की संतोष कपड़ा घर एवं स्वर्ण अलंकार की दुकान में चोरों ने सबसे बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहां से करीब 2 किलो चांदी, सोने की नथिया, छह सोने की अंगूठियां और लाखों रुपये का अन्य सामान चोरी कर लिया गया। दुकान मालिक संतोष सेठ ने पुलिस को तहरीर दी।
चोरों का चौथा निशाना शिवपुर के परमानंदपुर स्थित दुधहिया पोखरी पर बना शनि देव मंदिर बना, जहां उन्होंने दानपात्र तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपये निकाल लिए।
धनतेरस के बाद फिर बढ़ा चोरों का हौसला
ध्यान देने योग्य बात यह है कि धनतेरस के दिन भी इसी क्षेत्र में पांच दुकानों में चोरी हुई थी। उस वक्त व्यापारियों ने पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन चोर अब और बेखौफ होकर फिर सक्रिय हो गए हैं। लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी कैंट, थाना प्रभारी शिवपुर, क्राइम ब्रांच, एसओजी-2 और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
