ये कटा…वो कटा…भक्काटा : मकर संक्रांति पर जमकर लड़े पेंच, रंग बिरंगी पतंगों से पटा रहा आसमान
Updated: Jan 15, 2026, 21:56 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
Makar Sankranti 2026 : आज पूरे शहर में मकर संक्रांति की धूम रही। सुबह से ही बच्चों के साथ युवाओं और युवतियों में पतंगबाजी का जमकर उत्साह देखने को मिला। कहीं छतों पर डीजे सिस्टम लगाकर पतंग उड़ी, तो कहीं तिल-गुड़ की मिठास घुली। लोगों ने तिल चूड़ा, ड़ूड़ा, पट्टी, गजक खिचड़ी दही का भी आनन्द उठाया। घरों से लेकर गंगा पार रेती तक चारों ओर कटा…वो कटा….भक्काटा गूंजता रहा। बच्चे कटी पतंगों को लूटने में व्यस्त दिखे। बड़ों ने भी पतंगबाजी का भरपूर आनंद उठाया। गुरुवार को पूरा आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से पटा रहा। चारों ओर फिजाओं में एक अलग खुशनुमा मौहाल देखने को मिला। आइए एक नजर डालते है मकर संक्राति पर्व की मस्ती में डूबे काशीवासियों की तस्वीरों पर…
देखें तस्वीरें













