Movie prime

प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया अभियान को जमीन पर उतारता दिखा काशी का यह आयोजन - MLC धर्मेंद्र सिंह

 
...
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दौरान खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में शामिल हुए विधान परिषद सदस्य (MLC) धर्मेंद्र सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे अपने आप में अद्भुत बताया।

धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार ‘खेलो इंडिया’ अभियान के माध्यम से युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित कर रहे हैं। भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता सिर्फ उन्हें सही मंच और दिशा देने की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं युवाओं के हुनर को सामने लाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती हैं।

एमएलसी ने आगे कहा कि वॉलीबॉल जैसे खेल न केवल शारीरिक विकास को बढ़ावा देते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं। सिगरा स्टेडियम में आयोजित यह चैंपियनशिप युवाओं के लिए प्रेरणा का केंद्र बनी है और इससे देशभर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।

उन्होंने आयोजन समिति और स्थानीय प्रशासन की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि वाराणसी जैसे ऐतिहासिक शहर में इतने बड़े खेल आयोजन का सफल आयोजन काशी की खेल संस्कृति को नई पहचान दे रहा है।