वाराणसी में दर्दनाक हादसा: जहरीला फल खाने से तीन बच्चियों की मौत, गांव में कोहराम
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में जहरीला कनेर फल खाने से तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगी बहनें और एक सहेली शामिल हैं। घटना से गांव में शोक की लहर है। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
Varanasi : जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां जहरीला फल खाने से तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगी बहनें और उनकी एक सहेली शामिल हैं। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार करधना गांव निवासी मिथिलेश की बेटियां हर्षिता (6) और अंशिका (3) तथा गांव के ही मनीष की चार वर्षीय बेटी नैंसी आपस में खेल रही थीं। खेलते-खेलते तीनों बच्चियां पास के बगीचे की ओर चली गईं, जहां उन्होंने कनेर के पौधे से फल तोड़ लिए और गलती से जहरीला फल खा लिया। कुछ ही देर बाद बच्चियों को उल्टियां होने लगीं और उनकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी।

बच्चियों की हालत गंभीर देख परिजन उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि इलाज शुरू होने से पहले ही तीनों मासूमों ने दम तोड़ दिया। एक साथ तीन बच्चियों की मौत से परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन शवों से लिपटकर बिलखते नजर आए।
घटना की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद मिर्जामुराद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसडीएम राजातालाब और एडिशनल डीसीपी वैभव बांगर भी पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया। प्रशासन की ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद करधना गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि मासूमों की असमय मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
