Traffic Advisory: चाँदपुर चौराहा और आसपास क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था के लिए विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Varanasi : यातायात पुलिस ने विजय दशमी (रावण बध) के अवसर पर चाँदपुर चौराहा और आसपास के क्षेत्रों में आयोजित होने वाले जुलूस और कार्यक्रमों के लिए विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यह आयोजन 16 अक्टूबर 2025 को शाम 4:00 बजे से रात 12:00 बजे तक मण्डूवाडीह सर्किल के अंतर्गत चाँदपुर चौराहा, इण्डस्ट्रीयल स्टेट, अमर उजाला तिराहा, बाटा मोड़ और लोहता रोड से होकर इण्डस्ट्रीयल स्टेट पर समाप्त होगा। आमजन के लिए सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु यातायात पुलिस ने निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए हैं:
- मोहनसराय अण्डरपास: किसी भी बड़े वाहन को चाँदपुर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को अखरी या राजातालाब की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- लहरतारा चौराहा: सभी वाहनों को चाँदपुर की ओर जाने से रोका जाएगा और मण्डूवाडीह या कैंट की ओर मोड़ा जाएगा।
- बउलिया तिराहा: चाँदपुर की ओर जाने वाले वाहनों को फुलवरिया या लहरतारा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- मुड़ैला तिराहा: यहाँ से चाँदपुर की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा, इन्हें मण्डूवाडीह थाना तिराहा या मोहनसराय की ओर भेजा जाएगा।
- अकेलवा चौराहा: वाहनों को चाँदपुर की ओर जाने से रोककर रिंग रोड या गंगापुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- मण्डूवाडीह थाना तिराहा: यहाँ से चाँदपुर की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा, इन्हें मण्डूवाडीह चौराहा या मुड़ैला तिराहा की ओर मोड़ा जाएगा।
यातायात पुलिस, कमिश्नरेट वाराणसी ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस एडवाइजरी का पालन करें और सुगम यातायात संचालन में सहयोग करें। अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) ने कहा कि यह व्यवस्था जनता की सुविधा और सुरक्षा के लिए लागू की गई है।
