काशी के 20 चौराहों पर बनेगी यातायात निगरानी कमेटी, पुलिस कमिश्नर ने व्यापार मंडल के साथ की अहम बैठक
वाराणसी। शहर में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम, सुरक्षित तथा व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में यातायात से जुड़ी प्रमुख समस्याओं, स्थानीय सुझावों तथा पहले से लागू व्यवस्थाओं की प्रभावशीलता पर विस्तृत चर्चा हुई।
व्यापारियों ने मैदागिन से गोदौलिया तक बनाए गए नो-व्हीकल जोन की खुलकर सराहना की और इसे आमजन तथा श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। इस जोन से यातायात जाम में काफी कमी आई है तथा पैदल चलने वालों को सुरक्षित व सुविधाजनक आवागमन मिल रहा है।
बैठक में यातायात जाम, अवैध पार्किंग तथा अतिक्रमण जैसी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सहमति बनी। शहर के 20 प्रमुख चौराहों रथयात्रा, मालवीय चौराहा, साजन तिराहा, मलदहिया, गोदौलिया, मैदागिन, कोतवाली आदि पर 5-5 सदस्यीय यातायात निगरानी समितियां गठित की जाएंगी। ये समितियां जाम, अवैध पार्किंग, अतिक्रमण, जुआ तथा अन्य अनैतिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को तुरंत उपलब्ध कराएंगी, जिससे त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।
पार्किंग समस्या के स्थायी समाधान के लिए व्यापारियों से उपयुक्त वैकल्पिक पार्किंग स्थलों के सुझाव भी मांगे गए हैं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने व्यापारियों से अपील की कि वे स्वयं अतिक्रमण न करें तथा अपने ग्राहकों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का सहयोग शहर की यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
