Movie prime

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि, पुलिस आयुक्त ने कहा — ‘त्याग ही पुलिस बल की आत्मा है’

 
Ee
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि पुलिस बल की गौरवशाली परंपरा त्याग, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से ओत-प्रोत रही है। जनसेवा के उच्च आदर्शों को आत्मसात करते हुए अपने कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले हमारे शहीद पुलिसकर्मी सदा अमर रहेंगे। उनका अदम्य साहस और देशभक्ति हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

Ju

वक्ताओं ने कहा कि पुलिस का कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण और जोखिमपूर्ण है। नागरिकों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दौरान अनेक पुलिसकर्मी प्रतिवर्ष सर्वोच्च बलिदान देते हैं। उनका यह त्याग राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च समर्पण का प्रतीक है।

Hh

समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया और यह संकल्प लिया कि पुलिस बल सदैव नागरिकों की सुरक्षा, शांति व्यवस्था एवं राष्ट्र की एकता-अखंडता की रक्षा के लिए समर्पित रहेगा

Gg

श्रद्धांजलि समारोह में मा. कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’, मा. मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, महापौर अशोक कुमार तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव शुक्ला, अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा सहित न्यायिक एवं पुलिस अधिकारियों ने शही द स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।