Movie prime

नेशनल वॉलीबॉल में UP का जलवा, बिहार को किया क्लीन स्वीप, डॉ आरके ओझा ने खिलाड़ियों को दी 11 हजार की प्राइज मनी

वाराणसी के सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं।

 
नेशनल वॉलीबॉल में UP का जलवा, बिहार को किया क्लीन स्वीप, डॉ आरके ओझा ने खिलाड़ियों को दी 11 हजार की प्राइज मनी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी अब खेल के मैदान में भी अपनी अलग पहचान बना रही है। सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार से 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2025 का भव्य आगाज़ हुआ। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

यूपी और बिहार के बीच हुआ मुकाबला

पहले ही दिन मुकाबलों ने खेल प्रेमियों को रोमांच से भर दिया। मेजबान उत्तर प्रदेश ने जहां घरेलू दर्शकों को जीत का तोहफा दिया, यूपी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए बिहार की हर चुनौती को नाकाम कर दिया। पहले सेट में बिहार ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन यूपी के स्मैशर्स ने नेट पर मजबूत दीवार खड़ी कर दी। अंततः उत्तर प्रदेश ने यह मुकाबला 25-19, 25-19, 25-22 के सीधे सेटों में अपने नाम कर लिया।

c

खिलाड़ियों को डॉ आर के ओझा से मिला 11 हजार की प्राइज मनी

उत्तर प्रदेश की शानदार जीत पर डॉ. रविंद्र कुमार ओझा ने खिलाड़ियों को ₹11,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

c

दूसरे दिन होंगे 30 से अधिक लीग मुकाबले

टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को 30 से अधिक लीग मैच खेले जाएंगे। खेल प्रेमियों की निगाहें खास तौर पर भारतीय रेलवे और केरल जैसी दिग्गज टीमों पर रहेंगी, जो अपने पहले मुकाबले खेलेंगी। मुकाबलों की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी और सिगरा स्टेडियम के चारों कोर्ट्स पर एक साथ रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी।

c