Movie prime

वाल्मीकि जयंती पर डॉ. Neelkanth Tiwari ने युवाओं को नशा छोड़ने की दी अपील, महर्षि वाल्मीकि को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

 
वाल्मीकि जयंती पर डॉ. Neelkanth Tiwari ने युवाओं को नशा छोड़ने की दी अपील, महर्षि वाल्मीकि को अर्पित किए श्रद्धा सुमन
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : विधानसभा क्षेत्र दक्षिणी के दुर्गाकुंड स्थित सेवा बस्ती में मंगलवार को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. Neelkanth Tiwari उपस्थित रहे। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

वाल्मीकि जयंती पर डॉ. Neelkanth Tiwari ने युवाओं को नशा छोड़ने की दी अपील, महर्षि वाल्मीकि को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

Neelkanth Tiwari ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि केवल एक कवि नहीं थे, बल्कि द्रष्टा ऋषि थे, जिन्होंने रामायण के माध्यम से मानवता को धर्म, मर्यादा, करुणा और आदर्श जीवन का मार्ग दिखाया। उन्होंने बताया कि वाल्मीकि जी ने समाज के लिए परिवर्तन, साधना और सेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। रामायण की रचना कर उन्होंने दुनिया को प्रभु राम की लीला और मर्यादाभक्ति से परिचित कराया।

Neelkanth Tiwari ने इस अवसर पर बस्ती के युवाओं से नशा न करने की अपील करते हुए कहा कि समाज के उज्जवल भविष्य के लिए युवाओं का सशक्त और स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई और शिक्षा की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली।

वाल्मीकि जयंती पर डॉ. Neelkanth Tiwari ने युवाओं को नशा छोड़ने की दी अपील, महर्षि वाल्मीकि को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

कार्यक्रम के आयोजक, डोम समाज फाउंडेशन के अध्यक्ष ने विधायक डॉ. Neelkanth Tiwari का आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अक्षयबर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता रतनदेव सिंह, मनोज और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।