Vanita Institute ने "शक्ति रास" डांडिया इवनिंग का आयोजन
Sep 28, 2025, 22:02 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
वाराणसी। Vanita Institute ऑफ फैशन एंड डिजाइन एवं Vanita Institute ऑफ होटल मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को "शक्ति रास" डांडिया इवनिंग का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पहली बार काशी अनाथालय एसोसिएशन के प्रांगण में आयोजित हुआ।
Vanita Institute की ओर से यह आयोजन उन महिलाओं को समर्पित किया गया, जो अपना पूरा समय अपने कार्य में लगाती हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य उनके लिए, उनके ही द्वारा, उनके सम्मान में एक छोटा-सा प्रयास करना था। आयोजन में संस्थान की छात्राओं, उनके अभिभावकों, महिला मित्रों और काशी अनाथालय की संवासिनियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर काशी अनाथालय एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विवेक कुमार, सचिव कुमार अग्रवाल, सह सचिव सुबोध अग्रवाल, संस्थान के संयोजक विनय कुमार जैन, प्राचार्या प्रीति अग्रवाल, कार्यक्रम की संयोजिका रागिनी सिंह, किशन तिवारी सहित समस्त अध्यापिकाएं और स्टाफ मौजूद रहे।
