Varanasi: 2 दिवसीय दौरे पर कल वाराणसी आएंगे CM योगी, मॉरीशस पीएम के आगमन की तैयारियों लेंगे जायजा
Aug 28, 2025, 11:50 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे। इस दौरान वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के आगमन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री में रात्रि विश्राम करेंगे और शनिवार को यहां से रवाना होंगे।
Varanasi जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के दौरे की सूचना मिल चुकी है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री 10-11 सितंबर को काशी दौरे पर होंगे। वह विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके अलावा उनका सारनाथ जाने का भी कार्यक्रम है। हालांकि, मॉरीशस के प्रधानमंत्री का विस्तृत शेड्यूल अभी प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।
Varanasi मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने एयरपोर्ट से होटल ताज तक का निरीक्षण किया है, जहां मॉरीशस के प्रधानमंत्री ठहरेंगे। होटल ताज में ही भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी प्रस्तावित है।
