Movie prime

वाराणसी: चोरी की बाइकें बेचने से पहले फंसे शातिर चोर, कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
वाराणसी: चोरी की बाइकें बेचने से पहले फंसे शातिर चोर, कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कैंट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन तथा सहायक पुलिस आयुक्त कैंट सर्किल के पर्यवेक्षण में की गई। थाना कैंट के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम ने 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत 19 दिसंबर की रात करीब 10:30 बजे छोटी कटिंग मैदान के पास चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान पवन यादव (24 वर्ष) पुत्र पारस यादव और अभिषेक यादव (20 वर्ष) पुत्र रामचन्द्र यादव के रूप में हुई है। दोनों हरिहरपुर धरहरा, थाना चौबेपुर, वाराणसी के निवासी हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्प्लेंडर प्लस, अपाचे आरटीआर सहित कुल पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। ये सभी वाहन थाना कैंट क्षेत्र में पहले दर्ज मुकदमों से संबंधित हैं। पूछताछ में दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट में कई आपराधिक मामले दर्ज होने की पुष्टि हुई है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, सुमित पाण्डेय, आकाश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, प्रवेश कुमार कुंतल तथा कांस्टेबल नागेन्द्र कुमार, प्रियंशु तिवारी और अनीत कुमार शामिल रहे।