वाराणसी : चौबेपुर में 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने चार पर लगाया हत्या का आरोप
Oct 28, 2025, 14:07 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के नारायणपुर गांव में शुक्रवार को एक 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रकाश कुमार गोंड (पुत्र रामेश कुमार गोंड) के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
परिवार के अनुसार, यह कोई आत्महत्या नहीं बल्कि पूर्व से चल रहे जमीन विवाद से जुड़ी साजिशन हत्या है। मृतक के भाई मनोज कुमार गोंड ने बताया कि पिछले करीब 20 वर्षों से गांव के ही वीरेंद्र यादव, बुलू उर्फ वीरेंद्र, अजय यादव और विजय यादव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
मनोज के मुताबिक, इन लोगों ने पहले भी उनकी मां पर हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिए थे, जिसके बाद चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था और एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई थी। परिवार का आरोप है कि उसी विवाद को लेकर उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही थीं, जिसकी शिकायत कई बार थाने में की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
बता दें कि, मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। बड़ा भाई रोशन गोंड और छोटा भाई दिलीप गोंड मजदूरी करते हैं, जबकि मनोज पढ़ाई कर रहा है। प्रकाश फोल्डिंग (फर्नीचर से संबंधित) का काम करता था।
सूचना मिलने पर चौबेपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार के अनुसार, यह कोई आत्महत्या नहीं बल्कि पूर्व से चल रहे जमीन विवाद से जुड़ी साजिशन हत्या है। मृतक के भाई मनोज कुमार गोंड ने बताया कि पिछले करीब 20 वर्षों से गांव के ही वीरेंद्र यादव, बुलू उर्फ वीरेंद्र, अजय यादव और विजय यादव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
मनोज के मुताबिक, इन लोगों ने पहले भी उनकी मां पर हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिए थे, जिसके बाद चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था और एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई थी। परिवार का आरोप है कि उसी विवाद को लेकर उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही थीं, जिसकी शिकायत कई बार थाने में की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
बता दें कि, मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। बड़ा भाई रोशन गोंड और छोटा भाई दिलीप गोंड मजदूरी करते हैं, जबकि मनोज पढ़ाई कर रहा है। प्रकाश फोल्डिंग (फर्नीचर से संबंधित) का काम करता था।
सूचना मिलने पर चौबेपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
