वाराणसी: नकली विक्टोरिया सिक्के व सोना बेचकर 1.52 लाख की ठगी करने वाले 4 शातिर गिरफ्तार
वाराणसी। लालपुर थाना क्षेत्र के पहाड़िया मोहल्ले में नकली सोना और पुराने विक्टोरिया सिक्के बेचने के नाम पर एक युवक से 1.52 लाख रुपये ठगने वाले अंतरराज्यीय गैंग के चार सदस्यों को लालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी की रकम में से 1,50,300 रुपये नकद तथा एक सोने की एक चेन बरामद कर ली है।
पुलिस के अनुसार, सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचक्रोशी निवासी संदीप प्रजापति गुरुवार को पहाड़िया में एक चाय की दुकान पर बैठे थे। तभी आरोपी शंकर उनके पास आया और मजबूरी का रोना रोते हुए पुराने विक्टोरिया सिक्के तथा सोने के गहने सस्ते में बेचने की बात कही। संदीप को विश्वास दिलाने के लिए आरोपी उन्हें पास की ज्वेलरी दुकान पर ले गया, जहां सोनार ने गहनों को असली बता दिया (जो बाद में नकली निकला)।
भरोसे में आए संदीप 1.52 लाख रुपये लेकर दोबारा पहाड़िया पहुंचे। आरोपी ने पैसे लेते ही अपने साथी से माल लाने का बहाना किया और मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद संदीप को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत लालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही लालपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी हैं:
- शंकर पुत्र रामलाल, निवासी श्रीरामपुर, चित्रकूट
- सुनील कुमार रायभट्ट पुत्र प्रेम शंकर, निवासी बसरेहर, इटावा
- गणेश कुमार पुत्र तेजपाल, निवासी बसरेहर, इटावा
- शिवा राजभर पुत्र भीमा, निवासी बदालीखेड़ा, लखनऊ
थाना प्रभारी लालपुर-पांडेयपुर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपी एक सक्रिय अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह के सदस्य हैं। इनके खिलाफ वाराणसी के अलावा मैनपुरी, इटावा व कन्नौज में भी दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पहले भी इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर प्रवीण सचान, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र वर्मा एवं कांस्टेबल करुणाशील आदि शामिल रहे।
