वाराणसी के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में दिखाएंगे दम, दिल्ली के लिए हुए रवाना
वाराणसी के आठ कराटे खिलाड़ियों का चयन 28 दिसंबर 2025 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है। खिलाड़ी उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह उपलब्धि काशी के खेल जगत के लिए गर्व का क्षण है।
वाराणसी: काशी के खेल जगत के लिए गर्व का क्षण है। वाराणसी जिले के आठ प्रतिभाशाली कराटे खिलाड़ियों का चयन ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए किया गया है। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 28 दिसंबर 2025 को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं।
यूपी टीम की कमान अनुभवी प्रशिक्षकों के हाथ
यूएसकेएआई कराटे अकादमी की ओर से सिहान विकास सोनकर को उत्तर प्रदेश टीम का कोच, जबकि सेंसई विशेष पांडे को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। दोनों प्रशिक्षक लंबे समय से कराटे प्रशिक्षण और खिलाड़ियों के मार्गदर्शन से जुड़े हुए हैं, जिससे टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
ये खिलाड़ी करेंगे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व
इस अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में वाराणसी से चयनित खिलाड़ियों में —
आराध्या सिंह, शिवांश सिंह, गौरव गौतम, गरिमा मिश्रा, पवन, आरुषि यादव, साहस और आयुष पटेल शामिल हैं। सभी खिलाड़ी विभिन्न आयु और वर्गों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
रवाना होने से पहले मिला आशीर्वाद और शुभकामनाएं
टीम के दिल्ली रवाना होने से पूर्व एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें इंडिया चेयरमैन शरद कुमार वर्मा, सी.एल. यादव, मोनिका कुमारी गौतम, विशाल पटेल, तरुण मिश्रा, आदित्य पटेल, विशाल सोनकर, शुभम गुप्ता सहित यूएसकेएआई के सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अधिकारियों ने कहा कि वाराणसी के ये खिलाड़ी न केवल प्रदेश बल्कि देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन करेंगे। खिलाड़ियों में भी प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला।
काशी के खेल जगत के लिए ऐतिहासिक अवसर
अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में वाराणसी के आठ खिलाड़ियों की भागीदारी से जिले के खेल जगत को नई पहचान मिल रही है। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।
