वाराणसी: कबूतर चोरी के विवाद में चले लात-घूंसे, आदमपुर थाने में मुकदमा दर्ज
वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में कबूतर चोरी के शक को लेकर विवाद हिंसक हो गया। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने साथियों संग बुजुर्ग से मारपीट की। पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
वाराणसी: आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया में कबूतर चोरी के आरोप को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित पर लात-घूंसे चलाए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद समेत कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोनिया विजईपुरा निवासी असगर अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार को पड़ोसी अंकित मौर्य अपने कुछ साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और कबूतर चोरी का आरोप लगाने लगा। असगर अली के अनुसार, जब उन्होंने स्पष्ट रूप से कबूतर न होने की बात कही, तो आरोपी ने धमकी देते हुए विवाद शुरू कर दिया। विरोध करने पर अंकित और उसके साथ मौजूद लोगों ने उनके साथ मारपीट की।
घटना के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित बुजुर्ग थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
इस संबंध में आदमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एक नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
