Varanasi: रोप-वे के बाद अब वाराणसी में मेट्रो, एयरपोर्ट से कैंट तक सफर होगा तेज और सुविधाजनक
Oct 17, 2025, 10:23 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अब रोप-वे ट्रांसपोर्ट के बाद मेट्रो ट्रेन की सुविधा भी शुरू होने जा रही है। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कैंट रेलवे स्टेशन के बीच मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। विमानपत्तन प्राधिकरण ने रेलवे मुख्यालय को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है। इस मेट्रो सेवा के शुरू होने से एयरपोर्ट और शहर के बीच कनेक्टिविटी में जबरदस्त सुधार होगा, जिससे यात्रियों को कम समय और कम खर्च में शहर तक पहुंचने में आसानी होगी।
हर दिन 10-12 हजार यात्रियों को मिलेगी राहत
वाराणसी एयरपोर्ट पर हर दिन 80 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही होती है, जिससे प्रतिदिन 10 से 12 हजार यात्री सफर करते हैं। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद ये यात्री शहर का रुख करते हैं और वर्तमान में उन्हें इलेक्ट्रिक बस, ऑटो, टैक्सी या कैब का सहारा लेना पड़ता है। इन साधनों में समय और पैसे दोनों ज्यादा खर्च होते हैं। मेट्रो सेवा शुरू होने से यात्रियों को कम खर्च में तेज और आरामदायक सफर का विकल्प मिलेगा।
आम लोगों को भी मिलेगा लाभ
इस मेट्रो सेवा का फायदा न केवल हवाई यात्रियों को, बल्कि रिंग रोड के किनारे बसी नई काशी और अन्य इलाकों से शहर आने वाले हजारों आम लोगों को भी होगा। अभी उन्हें बस या अन्य परिवहन साधनों पर निर्भर रहना पड़ता है। मेट्रो के शुरू होने से उनकी यात्रा आसान और किफायती होगी। साथ ही, शहर की कनेक्टिविटी बढ़ने से वाराणसी का दायरा भी विस्तार पाएगा।
22 किलोमीटर का सफर होगा आधे समय में
कैंट रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट की दूरी करीब 22 किलोमीटर है। सड़क मार्ग से इस दूरी को तय करने में 45 से 55 मिनट लगते हैं। मेट्रो शुरू होने के बाद यह दूरी आधे समय में तय की जा सकेगी। हालांकि, इस रूट पर कितने मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है।
विमानों की संख्या बढ़ने से मेट्रो की अहमियत और बढ़ेगी
एयरपोर्ट के डायरेक्टर पुनीत गुप्ता ने बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जा रहा है। भविष्य में उड़ानों की संख्या बढ़ने से यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा। ऐसे में मेट्रो सेवा शुरू होने से यात्रियों को तेज और सुविधाजनक परिवहन का विकल्प मिलेगा, जिससे उनकी यात्रा और आसान हो जाएगी।
