वाराणसी में वायुसेना पायलट के घर में चोरी, नकदी समेत 25 लाख के जेवर ले उड़े चोर
वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में वायुसेना पायलट के बंद घर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर 70 हजार रुपये नकद और करीब 25 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर स्थित महेश नगर कॉलोनी में चोरों ने वायुसेना के पायलट के बंद घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर करीब 70 हजार रुपये नकद और लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।
पीड़ित शुभम पांडेय भारतीय वायुसेना में पायलट हैं और वर्तमान में तमिलनाडु में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता आनंद पांडेय वायुसेना से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और वर्तमान में गणेशपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। शुभम के माता-पिता करीब 20 दिन पहले पुणे में रहने वाली बेटी के घर गए हुए थे, जिसके चलते मकान पूरी तरह बंद था।
मंगलवार सुबह शुभम ने रोज की तरह मोबाइल पर घर का सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो सोमवार भोर करीब चार बजे एक संदिग्ध युवक चोरी कर बाहर निकलता दिखाई दिया। इसकी सूचना उन्होंने बोरापट्टी में रहने वाले अपने मामा नवीन पांडेय को दी, जो मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
जांच में सामने आया कि चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और दो कमरों के ताले तोड़ दिए। इसके बाद आलमारी और बक्सों में रखी नकदी और कीमती जेवरात चोरी कर लिए गए। चोरी गए जेवरात में चार सोने की चेन, पांच जोड़ी कान की बालियां, एक हार, दो चूड़ियां और नौ अंगूठियां शामिल हैं।
शिवपुर पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
