एक दिन में Indigo की 40 उड़ानें रद्द: बाबतपुर एयरपोर्ट पर यात्री परेशान, महंगे किराए से बढ़ी मुश्किलें
वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की 40 उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई। अन्य एयरलाइंस ने किराए बढ़ा दिए और टैक्सी सेवाओं ने भी मनमाना शुल्क वसूला। क्रू की कमी के कारण सेवाएँ बाधित रहीं। कई शहरों की उड़ानें रद्द होने से यात्री नाराज़ दिखे।
वाराणसी: बाबतपुर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में भारी व्यवधान देखने को मिला। भुवनेश्वर और बेंगलुरु को छोड़कर इंडिगो की कुल 40 उड़ानें रद्द रहीं, जिनमें 20 आगमन और 20 प्रस्थान की सेवाएँ शामिल थीं। उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को पूरे दिन भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। चेक-इन काउंटरों के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहीं और गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश कर रहे लोगों में नाराज़गी साफ नजर आई।
इंडिगो की उड़ानें रद्द होने का सीधा फायदा अन्य विमान कंपनियों ने उठाया। अचानक बढ़ी मांग के कारण एयर टिकटों के दाम कई गुना बढ़ गए। हालात ऐसे रहे कि टैक्सी सेवाओं ने भी यात्रियों की मजबूरी पर मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया। दिल्ली के लिए 10,000 रुपये और हैदराबाद के लिए 15,000 रुपये प्रति यात्री तक किराया वसूला गया। कई यात्री शेयरिंग टैक्सी लेकर रवाना हुए, लेकिन एयरलाइन के प्रति रोष जताते दिखाई दिए।
सरकार के उस आदेश का बड़ा असर शुक्रवार को भी दिखा, जिसमें विमानन कंपनियों को अपने क्रू मेंबर से 12 की जगह केवल आठ घंटे काम लेने का निर्देश दिया गया है। क्रू की कमी के चलते इंडिगो की सेवाएँ लगातार प्रभावित होती रहीं। पुणे, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, खजुराहो और हिंडन सहित कई शहरों की उड़ानें बाधित हो गईं। परेशान यात्रियों ने एयरलाइन काउंटरों पर विरोध जताया, जबकि कर्मचारी स्थिति समझाने में जुटे रहे।
रद्द उड़ानों में 6E-6884 (पुणे), 6E-6472 (दिल्ली), 6E-6544 (मुंबई), 6E-2590 (हिंडन), 6E-626 (हैदराबाद), 6E-2083 (खजुराहो), 6E-6502, 6E-439 (कोलकाता), 6E-6414 (अहमदाबाद) और 6E-6044 (चेन्नई) सहित कई सेवाएँ शामिल रहीं।
उड़ान रद्द होने का असर किरायों पर भी तेजी से दिखा। शुक्रवार और शनिवार को अन्य एयरलाइंस में टिकट लगभग उपलब्ध नहीं थे, जबकि रविवार को किराए में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई। रविवार को वाराणसी से दिल्ली के लिए एयर इंडिया का किराया 29,568 रुपये और अकासा एयर का 32,528 रुपये पहुंच गया। अन्य एयरलाइनों में सीटें पूरी तरह भर चुकी थीं। उड़ानों के क्रमिक प्रभावित होने से यात्री परेशान रहे और समाधान की उम्मीद में एयरलाइन काउंटरों पर जुटे रहे।
