वाराणसी: मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को एंबुलेंस ने कुचला, गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम
वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले अनीश यादव को तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने शिवपुर–बाबतपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। हादसे के बाद एंबुलेंस चालक फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले युवक को तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कुचल दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शिवपुर–बाबतपुर मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझाकर करीब आधे घंटे बाद जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान बड़ागांव थाना क्षेत्र के भेलका गांव निवासी अनीश यादव (30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह रोज की तरह सुबह करीब चार बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। तरना भेल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया।
परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि एंबुलेंस चालक मौके पर रुककर अनीश को अस्पताल पहुंचाता, तो संभव है कि उनकी जान बच सकती थी। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे के बाद माहौल बेहद गमगीन हो गया।
अनीश घर के पास मोबाइल की दुकान चलाते थे। दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़े थे। उनकी शादी पांच साल पहले हुई थी और तीन साल की एक बेटी है। परिवार के लिए यह हादसा गहरा आघात लेकर आया है।
पुलिस अब फरार एंबुलेंस और चालक की तलाश में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि वाहन की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन और चालक को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
