वाराणसी: बकाया राजस्व न चुकाने पर कुर्क संपत्तियों की होगी नीलामी, 29 दिसंबर को तहसील सदर में लगेगी बोली
वराणसी में सुपा रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा UP RERA के वसूली आदेश का पालन न करने पर उसकी कुर्क संपत्तियों की नीलामी 29 दिसंबर को होगी। तहसील सदर में आयोजित नीलामी में सुधा रियल्टर्स की भूमि और सुधा रेजिडेंसी के दो फ्लैट शामिल होंगे। बकाया जमा होने पर नीलामी स्थगित की जा सकती है।
Varanasi : उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (UP RERA) द्वारा सुपा रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड, सीके-62/7-वी काशीपुरा, गर्वी के विरुद्ध जारी वसूली आदेश के अनुपालन में बकाया धनराशि का भुगतान न करने पर फर्म की कुर्क अचल संपत्तियों की नीलामी कराई जाएगी।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी (सदर) ने जानकारी दी कि मौजा नगवां, लंका परगना देहात अमानत, तहसील सदर स्थित सुधा रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम दर्ज भूमि व भवन सहित सुधा रेजिडेंसी के दो फ्लैटों की नीलामी 29 दिसंबर को की जाएगी।
नीलामी के दायरे में आने वाली संपत्तियां
- आराजी संख्या मि-18/4, 119.79 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर निर्मित दो मंजिला भवन
- सुधा रेजिडेंसी, फ्लैट संख्या D-75, क्षेत्रफल 92.24 वर्गमीटर
- सुधा रेजिडेंसी, फ्लैट संख्या D-95, क्षेत्रफल 92.24 वर्गमीटर
अधिकारियों के अनुसार, तीनों संपत्तियों की नीलामी अलग-अलग की जाएगी। नीलामी प्रक्रिया 29 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक तहसील सदर सभागार में आयोजित होगी। इच्छुक बोलीदाता निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होकर नियमानुसार बोली लगा सकेंगे।
उपजिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि बकायेदार फर्म नीलामी से पूर्व सम्पूर्ण बकाया धनराशि जमा कर देती है, तो नीलामी की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी।
