Movie prime

Varanasi: आकर्षक हेरिटेज लाइट्स, 10 मीटर चौड़ी सड़क, हरा-भरा फुटपाथ, जानें नये दालमंडी मार्ग में क्या होगा खास

 
Dalmandi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दालमंडी मार्केट की 650 मीटर लंबी सड़क को 17 मीटर तक चौड़ा करने का काम शुरू हो गया है। योगी सरकार इस सड़क को काशी विश्वनाथ मंदिर की राह को आसान बनाने के लिए मॉडल सड़क के रूप में विकसित करेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत 187 घरों और 6 धार्मिक स्थलों को हटाया जाएगा, जिसके लिए मुआवजे की राशि भी स्वीकृत हो चुकी है।
नए दालमंडी मार्केट की सड़क को आधुनिक और खूबसूरत बनाने की योजना है। सड़क के दोनों ओर 3.20 मीटर चौड़े फुटपाथ होंगे, जिनमें हरियाली होगी। मुख्य सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी, और इसमें हेरिटेज लाइट्स लगाई जाएंगी, जो काशी विश्वनाथ मंदिर का अहसास दूर से ही कराएंगी। सड़क पर खूबसूरत वॉल पेंटिंग्स भी होंगी। इसके अलावा, सीवर लाइन, स्ट्रॉम वॉटर लाइन, अंडरग्राउंड बिजली और इंटरनेट-टेलीफोन लाइनें बिछाई जाएंगी, जिससे सड़क पूरी तरह वायरलेस होगी।
वाराणसी के डीएम सतेंद्र कुमार ने बताया कि जमीन अधिग्रहण और मुआवजे की प्रक्रिया के लिए बातचीत चल रही है। कुछ लोगों ने दस्तावेज जमा किए हैं, और मुआवजे को लेकर असमंजस को भी दूर किया जा रहा है। एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि 187 भवनों और 6 धार्मिक स्थलों पर प्रोजेक्ट का असर पड़ेगा। लोगों की सुविधा के लिए चौक थाने में कैंप भी लगाया गया है, जहां उनकी शंकाओं का समाधान किया जा रहा है।
इस प्रोजेक्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। हाल ही में वाराणसी दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद वीडीए, नगर निगम और प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। यह सड़क न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि वाराणसी की खूबसूरत सड़कों में से एक होगी।