Movie prime

Varanasi के 10 सीएचसी ‘कायाकल्प’ योजना में सम्मानित, दुर्गाकुंड CHC को प्रदेश में मिला आठवां रैंक

 
CHC Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में वाराणसी ने एक बार फिर नया मुकाम हासिल किया है। जिले के 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को वर्ष 2024-25 में ‘कायाकल्प’ योजना के तहत सम्मानित किया गया है। इस सूची में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड ने पूरे उत्तर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

इसके अलावा, चौकाघाट, सारनाथ, शिवपुर और एसबीएम भेलूपुर के शहरी सीएचसी को भी स्वच्छता और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से चोलापुर, हाथी बाजार, आराजी लाइन, पुवारीकला और मिसिरपुर के सीएचसी को सम्मान मिला है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में ‘कायाकल्प योजना’ के तहत तीन चरणों, आंतरिक, सहकर्मी और बाह्य मूल्यांकन के आधार पर इन स्वास्थ्य केंद्रों का चयन किया गया। अंतिम चरण में चयनित 10 इकाइयों को ‘इन्सेंटिव अवार्ड’ प्रदान किया गया।

सीएमओ ने बताया कि ‘कायाकल्प योजना’ का उद्देश्य सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और रोगी सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि वाराणसी के स्वास्थ्य केंद्रों ने टीमवर्क और जनसेवा की मिसाल पेश की है। यह उपलब्धि जिले के स्वास्थ्य तंत्र के लिए एक बड़ी प्रेरणा है और आने वाले समय में अन्य केंद्रों के लिए मार्गदर्शन का काम करेगी।