वाराणसी: किशोर की हत्या में 24 घंटे बाद भी आरोपी फरार, ग्रामीणों ने शव रखकर किया जाम
बड़ागांव थाना क्षेत्र के दयालपुर में फायरिंग से दसवीं के छात्र समीर की मौत हो गई। 24 घंटे बाद भी आरोपी न पकड़े जाने से नाराज ग्रामीणों ने हरहुआ चौराहे पर शव रखकर जाम लगाया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव के पास हुई फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बदमाशों की गोली से एक किशोर छात्र की मौत और एक अन्य के घायल होने के बाद 24 घंटे बीत जाने के बावजूद हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार रात हरहुआ चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
मृतक दसवीं कक्षा का छात्र और परिवार का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, जिसे देखकर ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एडीसीपी वैभव बांगर और एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब आधे घंटे में जाम समाप्त हुआ और परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
बाइक की हल्की टक्कर बनी वजह
घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है। दयालपुर गांव के पास एक बगीचे के निकट बाइक से जा रहे युवक रामू यादव और अभिषेक यादव की बाइक का हैंडल सड़क पर खड़े बदमाशों में से एक से छू गया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और बदमाशों ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी। विरोध करने पर हमलावरों में से एक ने फायरिंग कर दी।
गोली लगने से रसूलपुर गांव निवासी दसवीं के छात्र समीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दयालपुर गांव निवासी रामू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। रामू को पहले निजी अस्पताल और बाद में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
छह से अधिक हमलावर, एक नामजद नहीं
ग्रामीणों के अनुसार हमलावरों की संख्या छह से अधिक थी। पुलिस ने फिलहाल एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है, लेकिन देर रात तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस बल तैनात किया गया है। परिजन और ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि आरोपियों
