Movie prime

मकर संक्रांति से पहले अलर्ट मोड में वाराणसी पुलिस, 28 किलो प्रतिबंधित मांझे के साथ एक गिरफ्तार

वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 28.300 किलो प्रतिबंधित मांझा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। मकर संक्रांति से पहले बढ़ती पतंगबाजी को देखते हुए पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है और जानलेवा मांझा बेचने व इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

 
28 किलो प्रतिबंधित मांझे
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: मकर संक्रांति पर्व से पहले प्रतिबंधित और जानलेवा मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सख्त अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जैतपुरा थाना क्षेत्र के मालीबाग हाजी कटरा सरैया मोहल्ले से पुलिस ने प्रतिबंधित मांझा बेचते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।

सरैयां चौकी प्रभारी सत्यदेव गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बरकत अली के रूप में हुई है। उसके कब्जे से सफेद बोरी में छिपाकर रखा गया 28 किलो 300 ग्राम प्रतिबंधित मांझा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इस मांझे को ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था।

पुलिस के अनुसार, शहर में प्रतिबंधित मांझे के कारण अब तक तीन लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं, जिसके बाद पुलिस ने अभियान और तेज कर दिया है।


ड्रोन से होगी निगरानी

इधर, कैंट थाना पुलिस ने प्रतिबंधित मांझे की बिक्री और उपयोग पर नजर रखने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया है। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में रविवार शाम नदेसर स्थित नगर निगम कार्यालय की छत से ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गई।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि पतंग उड़ाने के दौरान प्रतिबंधित और जानलेवा मांझे का उपयोग न करें। साथ ही, यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से मांझा बेचता पाया जाए तो उसकी सूचना पुलिस को देने पर इनाम भी दिया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधित मांझे की बिक्री या उपयोग करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मकर संक्रांति को सुरक्षित और हादसामुक्त बनाने के लिए पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।