Movie prime

वाराणसी: बुजुर्ग के घर में घुसकर महिलाओं-बच्चों की पिटाई, तीन दिन बाद भी मुख्य आरोपी फरार

वाराणसी के भीटी स्थित श्रीराम नगर कॉलोनी में दबंगों ने बुजुर्ग के घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों की बेरहमी से पिटाई की। घटना के तीन दिन बाद भी मुख्य आरोपी फरार हैं। पीड़ित परिवार को धमकियां मिल रही हैं, पुलिस दबिश की बात कह रही है।

 
वाराणसी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: वाराणसी के भीटी क्षेत्र स्थित श्रीराम नगर कॉलोनी में दबंगों की खुलेआम गुंडई का मामला सामने आया है। बुजुर्ग मंगला तिवारी के घर में घुसकर महिलाओं और दो मासूम बच्चों की बेरहमी से पिटाई करने के आरोपी खुलेआम धमकियां दे रहे हैं, जबकि घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस मुख्य आरोपियों शनि और राकेश को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कॉलोनी की गली में शनि तेज रफ्तार बाइक से हार्न बजाते हुए आवागमन कर रहा था। गली में संचालित एक कोचिंग के पास शोर-शराबे से परेशान मंगला तिवारी ने जब उसे टोका तो वह गाली-गलौज करते हुए वहां से चला गया। कुछ ही देर बाद शनि अपने साथियों राकेश, भरत, करण समेत अन्य युवकों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर मंगला तिवारी के घर में घुस गया।

आरोप है कि दबंगों ने बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों पर हमला कर दिया, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए और सिर फट गए। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

पुलिस ने एक दिन बाद भरत और करण को हिरासत में लेकर चालान किया, लेकिन मुख्य आरोपी शनि और राकेश अब भी गिरफ्त से बाहर हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपियों के परिजन कॉलोनी में दोबारा हूटिंग कर रहे हैं और लगातार धमकियां दी जा रही हैं, जिससे परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर है।

इस बीच पुलिस ने डॉ. आर.एस. पटेल के पुत्र द्वारा अनधिकृत रूप से संचालित कोचिंग को रविवार को बंद करा दिया है।

रामनगर थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। अन्य हमलावरों की पहचान की जा रही है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के जरिए फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।