Varanasi : भोजपुरी एक्टर Pawan Singh पर धोखाधड़ी और धमकी का आरोप, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR
Varanasi : भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) समेत चार लोगों के खिलाफ वाराणसी कैंट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हुई है। दरअसल, होटल कारोबारी विशाल सिंह ने 19 अगस्त को अदालत में अर्जी दाखिल की थी, जिसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने केस दर्ज करने का निर्देश दिया। लगभग दो हफ्ते बाद मामला दर्ज हो सका।
व्यवसायी ने पवन सिंह (Pawan Singh), प्रेमशंकर राय, उनकी पत्नी सीमा राय और एक अन्य शख्स पर करीब डेढ़ करोड़ की ठगी और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। अब पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच बैंक खातों और फिल्म फंडिंग से जुड़ी लेन-देन तक कर रही है। जल्द ही पवन सिंह का बयान भी दर्ज किया जाएगा।
‘बॉस’ फिल्म में निवेश के नाम पर ठगी
पीड़ित विशाल सिंह का आरोप है कि 2017 में महाराष्ट्र निवासी प्रेमशंकर राय और उनकी पत्नी सीमा राय ने खुद को फिल्म प्रोड्यूसर बताकर उनसे संपर्क किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भोजपुरी फिल्मों में निवेश करने पर मोटा मुनाफा मिलेगा और सरकार से सब्सिडी भी वापस मिलेगी।
इसके बाद कारोबारी की मुलाकात पवन सिंह से कराई गई और निवेश के लिए दबाव डाला गया। कारोबारी ने अपनी और अपने भाई की फर्म से करीब 32.60 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा किए।
2018 में होटल में हुई मीटिंग में कंपनी के लेटरहेड पर एग्रीमेंट तैयार कर कारोबारी को फिल्म का निर्माता घोषित किया गया और 50% मुनाफा देने का वादा किया गया। इसके बाद ‘बॉस’ नाम की फिल्म की शूटिंग शुरू हुई।
व्यवसायी का कहना है कि उन्होंने बाद में करीब 1.25 करोड़ रुपये और लगाए, लेकिन फिल्म पूरी होने के बाद उन्हें न तो मुनाफा मिला और न ही निवेश वापस किया गया। उल्टा रकम मांगने पर पवन सिंह ने जान से मारने की धमकी दी।
विवादों से घिरे रहे हैं पवन सिंह
यह पहली बार नहीं है जब पवन सिंह विवादों में आए हों। हाल ही में 29 अगस्त को लखनऊ के एक इवेंट में हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर छूने वाला वीडियो वायरल हुआ था। इस घटना के बाद अंजलि ने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान तक कर दिया। हालांकि, विवाद बढ़ने पर पवन सिंह ने सार्वजनिक माफी मांगी और अंजलि ने उन्हें माफ भी कर दिया।
करोड़ों की संपत्ति और कई के
पवन सिंह की कुल संपत्ति 11.7 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनके पास 4 फ्लैट, महंगी गाड़ियां और बिहार में जमीन भी है। वहीं, उन पर शारीरिक शोषण समेत कुल 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ताज़ा मामले में कारोबारी की शिकायत पर पवन सिंह, प्रेमशंकर राय, सीमा राय और निर्देशक अरविंद चौबे पर धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी से जुड़ी धाराओं (IPC 420, 406, 467, 468, 506) में केस दर्ज हुआ है।
