Movie prime

Varanasi: बिजली विभाग की लापरवाही, हुकुलगंज में टला बड़ा हादसा, ट्रांसफार्मर गिरने से मचा हड़कंप

 
Varanasi: बिजली विभाग की लापरवाही, हुकुलगंज में टला बड़ा हादसा, ट्रांसफार्मर गिरने से मचा हड़कंप
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में मंगलवार सुबह बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 5 बजे चौकाघाट से पांडेयपुर की ओर जा रहे एक ट्रक में सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर का तार फंस गया, जिससे ट्रांसफार्मर सड़क पर गिर पड़ा। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि उस समय सड़क पर आवाजाही कम थी, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

Varanasi के इसी क्षेत्र में हुकुलगंज जेल बाउंड्री के पास लगा एक जर्जर लोहे का खंभा भी खतरे का सबब बना हुआ है। सोमवार रात यह खंभा आधा टूटकर लटक गया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को जर्जर खंभे और तारों की स्थिति के बारे में शिकायत की, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

निवासियों ने बताया कि विभाग की उदासीनता के कारण क्षेत्र में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने Varanasi प्रशासन और बिजली विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके। बिजली विभाग के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।