Movie prime

असत्य पर हुई सत्य की जीत : BLW में हुआ 70 फीट रावण के पुतले का दहन, जय श्रीराम के जयघोष गूंज उठा मैदान

 
असत्य पर हुई सत्य की जीत : BLW में हुआ 70 फीट रावण के पुतले का दहन, जय श्रीराम के जयघोष गूंज उठा मैदान
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। असत्य पर सत्य और अच्छाई पर बुराई के महाप्रतीक पर्व विजयादशमी पर शहर में जगह-जगह रावण का पुतला दहन किया गया. बरेका मैदान (BLW) में 70 फीट के बने रावण का पुतला जलाया गया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ बरेका मैदान में उमड़ पड़ी. आकर्षक आतिशबाजी के बीच दशानन और उसके भाई मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला जलाया गया. रावण दहन होते ही पूरा मैदान जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा.

रावण दहन देखने के लिए BLW में उमड़ा जनसैलाब

इस वर्ष रावण, कुम्भकरण, और मेघनाद के पुतले क्रमश: 70, 65, और 60 फीट ऊँचे बनाए गए थे. रावण दहन के समय शानदार आतिशबाज़ी और भव्य सजावट ने दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम को देखने के लिए बरेका (BLW) के कर्मचारियों और उनके परिवारों के साथ-साथ आस-पास के गांवों और कस्बों से भी भारी भीड़ उमड़ी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम जिला प्रशासन और रेल सुरक्षा बल द्वारा किए गए थे.

असत्य पर हुई सत्य की जीत : BLW में हुआ 70 फीट रावण के पुतले का दहन, जय श्रीराम के जयघोष गूंज उठा मैदान

वहीं दूसरी ओर काशी विद्यापीठ और मलदहिया चौराहे पर भी रावण का पुतला दहन किया गया। यहां भी रावण दहन देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा।