Movie prime

वाराणसी: एसटीपी प्लांट में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

 
..
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत रमण चौकी के पास स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय लव कुश के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही लंका थाना और रमण चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का बताया जा रहा था, लेकिन परिजनों ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि लव कुश की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया है, ताकि घटना को आत्महत्या का रूप दिया जा सके।

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात एसटीपी प्लांट के आसपास कुछ युवकों द्वारा पार्टी किए जाने की भी जानकारी सामने आई है। सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर फंदे से लटकते शव पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

घटना के बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग मौके पर ही धरने पर बैठ गए और पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि जब तक मामले की सच्चाई सामने नहीं आ जाती, वे शव को उठने नहीं देंगे। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।