Movie prime

Varanasi: वाराणसी कैंट स्टेशन पर फर्जी टिकट घोटाला, ATVM संचालक बृजेश श्रीवास्तव गिरफ्तार

 
Varanasi: वाराणसी कैंट स्टेशन पर फर्जी टिकट घोटाला, ATVM संचालक बृजेश श्रीवास्तव गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने आटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) संचालक बृजेश श्रीवास्तव को फर्जी जनरल टिकट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के आधार पर यह कार्रवाई की गई। विजलेंस, आरपीएफ और वाणिज्य विभाग की टीमों ने भी आरोपी से पूछताछ की है।

यात्री राजमणि और रेखा शर्मा ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि मुंबई के छह जनरल टिकटों के लिए उनसे 2200 रुपये वसूले गए। उन्होंने सौरभ नाम के कुली का जिक्र किया, जिसने ATVM से टिकट दिलवाया था। जीआरपी इंस्पेक्टर रजोल नागर ने बताया कि जांच में पाया गया कि Varanasi के शिवपुर निवासी बृजेश श्रीवास्तव महानगरी एक्सप्रेस और शटल ट्रेनों के फर्जी टिकट बेच रहा था। इसी तरह के फर्जी टिकट जबलपुर और छिवकी स्टेशन पर भी पकड़े गए हैं।

जांच में खुलासा हुआ कि Varanasi में हुए इस घोटाले से रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। रेलवे बोर्ड तक शिकायत पहुंचने और कर्मचारियों की संलिप्तता उजागर होने पर कार्रवाई तेज की गई। सीसीटीवी फुटेज में न्यू बिल्डिंग के ATVM नंबर 11 के पास एक युवक टिकट बेचता दिखा। पूछताछ में यह भी पता चला कि महाकुंभ के दौरान भी फर्जी टिकट बेचे गए, जिसकी जांच जारी है। बता दें, Varanasi कैंट स्टेशन पर वर्तमान में 16 ATVM संचालित हैं।