Movie prime

Varanasi : कैंट की मीट मार्केट में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, सात दुकानें और 10 बाइक जलकर खाक

 
Varanasi : कैंट की मीट मार्केट में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, सात दुकानें और 10 बाइक जलकर खाक
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : कैंट क्षेत्र में सोमवार तड़के जोरदार धमाकों की आवाज़ों से अफरा-तफरी मच गई। सदर बाजार स्थित मीट मार्केट में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही पलों में किचन को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी विकराल हो गईं कि आसपास की करीब सात दुकानें जलकर राख हो गईं, वहीं आधा दर्जन से अधिक बाइकें भी आग की जद में आ गईं।

छह गैस सिलेंडर फटे

किचन में रखे छह गैस सिलेंडर एक-एक करके फटने लगे, जिससे धमाकों की आवाज़ दूर-दूर तक गूंज उठी। सिलेंडर फटते ही दुकानदारों और कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। लोग अपनी दुकानें और घर छोड़कर सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे।

Varanasi: उर्दू शिक्षक की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा, पत्नी ने रची साजिश, रॉड और चाकू से की हत्या

घटना की जानकारी मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में तीन फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और दमकलकर्मियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सिलेंडरों के फटने से स्थिति खतरनाक बनी रही, लेकिन लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

फिलहाल मलबा हटाने और ठंडा करने का कार्य जारी है। इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि दुकानों में रखे सिलेंडरों के धमाके से आग और भयानक हो गई थी, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।