Movie prime

वाराणसी : कैंट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरसौली बाजार से 88 किलो प्रतिबंधित मांझा जब्त

 
वाराणसी : कैंट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरसौली बाजार से 88 किलो प्रतिबंधित मांझा जब्त
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के निर्देशों के क्रम में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। डीसीपी वरुणा जोन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन तथा एसीपी कैंट सर्किल के पर्यवेक्षण में थाना कैंट पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान 88 किलोग्राम प्रतिबंधित अवैध चाइनीज नायलॉन मांझा बरामद करते हुए एक विक्रेता को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर सरसौली बाजार स्थित एक पतंग की दुकान पर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज/नायलॉन मांझा बरामद हुआ। मौके से विनोद कुमार पटेल (30 वर्ष) पुत्र रामप्रकाश पटेल, निवासी सरसौली भौजुबीर, थाना कैंट को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना कैंट में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उस पर पूर्व में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी 11 जनवरी 2026 को रात 8:20 बजे अभियुक्त की दुकान से की गई।

c

इस कार्रवाई को पतंगबाजी के दौरान होने वाली जानलेवा घटनाओं और पर्यावरण को नुकसान से बचाव की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधित चाइनीज नायलॉन मांझा के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, उपनिरीक्षक उमाशंकर, उपनिरीक्षक बलवंत कुमार, हेड कांस्टेबल ग्यासुद्दीन और कांस्टेबल अतुल कुमार पांडेय शामिल रहे।