Movie prime

वाराणसी जंक्शन पर चलती ट्रेन से फिसला यात्री का पैर… RPF जवानों की मुस्तैदी से बची जान

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर बेगमपुरा एक्सप्रेस में चढ़ते समय यात्री का पैर फिसल गया। मौके पर तैनात आरपीएफ हेडकांस्टेबल और कॉन्स्टेबल ने महज तीन सेकेंड में यात्री को खींचकर सुरक्षित बचा लिया।

 
वाराणसी जंक्शन
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: कैंट रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर रविवार को बड़ा हादसा टल गया, जब आरपीएफ के जवानों की तत्परता से एक यात्री की जान बच गई। लखनऊ जाने के लिए बेगमपुरा एक्सप्रेस में चढ़ते समय यात्री का पैर फिसल गया, लेकिन मौके पर तैनात आरपीएफ हेडकांस्टेबल और कॉन्स्टेबल ने महज तीन सेकेंड में उसे सुरक्षित बाहर खींच लिया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर के अनुसार, क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) में तैनात हेडकांस्टेबल अमित पवार और कॉन्स्टेबल विश्राम मीणा रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे प्लेटफार्म नंबर 9 पर गश्त कर रहे थे। उसी समय बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237) अपने निर्धारित समय पर रवाना हो रही थी।

ट्रेन के चलने के दौरान एक यात्री जल्दबाजी में चढ़ने लगा, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिरने ही वाला था। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए दोनों जवानों ने बिना देर किए यात्री को पकड़कर प्लेटफार्म की ओर खींच लिया। इसी बीच यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी, जिससे ट्रेन रुक गई और यात्री सुरक्षित रूप से दोबारा ट्रेन में सवार हो सका।

घटना के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर ने हेड कांस्टेबल अमित पवार और कॉन्स्टेबल विश्राम मीणा की सूझबूझ और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। उनकी तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और यात्री की जान बच सकी।