Varanasi: कार पार्किंग विवाद में शिक्षक की रॉड-ईंट से पीटकर हत्या, आरोपी आदर्श सिंह समेत 3 गिरफ्तार
Varanasi: बृज इंक्लेव की केदार कॉलोनी स्थित मातृ अपार्टमेंट में गुरुवार देर रात पार्किंग विवाद ने खूनी रूप ले लिया। अपार्टमेंट में रहने वाले शिक्षक डॉ. प्रवीण झा की ईंट और रॉड से पिटाई कर हत्या कर दी गई। घटना रात 10 बजे हुई, जब प्रवीण का उसी अपार्टमेंट में रहने वाले आदर्श सिंह से कार पार्किंग को लेकर विवाद हुआ।
विवाद इतना बढ़ा कि आदर्श और उसके दो अज्ञात सहयोगियों ने प्रवीण पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें बीएचयू Varanasi ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Varanasi पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी किरण झा की तहरीर पर आदर्श सिंह और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि पुलिस ने तीन घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर से पिटाई से मौत की सूचना मिली थी।
प्रवीण सनबीम भगवानपुर Varanasi स्कूल में शिक्षक थे। एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. ने बताया कि पार्किंग विवाद में हत्या की बात सामने आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
