वाराणसी: चौबेपुर के कमौली गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट और तोड़फोड़, 13 नामजद
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के कमौली गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और तोड़फोड़ हुई। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने कुल 13 लोगों को नामजद करते हुए अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के कमौली गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करते हुए कुल 13 लोगों को नामजद किया है। पुलिस दोनों मामलों को एक ही घटना से जुड़ा मानकर जांच कर रही है।
पहले पक्ष की ओर से शेख अब्दुल्ला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने उनके बेटे फैज हसन और भाई के बेटे नूर आलम के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला किया। इस दौरान फैज हसन के सिर में गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने मौके पर खड़ी बाइक, प्लेजर और टोटो में भी तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को थाने बुलाया गया।
वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से अलीजान पुत्र इशूफ ने भी तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुबह करीब आठ बजे उनकी भतीजी घर के बाहर कूड़ा फेंकने जा रही थी, तभी पड़ोसियों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो विपक्षी पहले से ही झगड़े के लिए तैयार बैठे थे। आरोप है कि गाली-गलौज के बाद लाठी, डंडे और धारदार हथियारों से हमला किया गया। अलीजान के अनुसार उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। आसपास के लोगों के हस्तक्षेप से उनकी जान बच सकी।
चौबेपुर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना आपसी रंजिश का नतीजा प्रतीत होती है। घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
