Movie prime

वाराणसी : व्यापारियों से 10 करोड़ की ठगी करने वाली महिला ऋचा भार्गव गिरफ्तार

वाराणसी के चौक इलाके में थोक व्यापारियों से करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली महिला ऋचा भार्गव को पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

 
ऋचा भार्गव गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: चौक क्षेत्र में थोक कारोबारियों से अलग-अलग तरीकों से करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली महिला आरोपी ऋचा भार्गव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला बनारस में व्यापारियों से माल मंगवाकर उसे बेच देती थी और भुगतान किए बिना फरार हो जाती थी। वारदात के बाद उसने हरियाणा के सोनीपत स्थित एक होटल को अपना ठिकाना बना लिया था।

पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और वाराणसी से गई टीम ने सोनीपत पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान महिला के पास से नकदी, फर्जी दस्तावेज, नकली बिल-बाउचर और हाल ही में एक व्यापारी से ठगे गए 35 लाख रुपये में से कुछ रकम भी बरामद हुई है।

गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद आरोपी को वाराणसी लाया गया, जहां चौक थाने में उससे गहन पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने उसे संबंधित मुकदमे में न्यायालय में पेश किया, जहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पति पहले से जेल में, पत्नी पर दर्ज हैं 6 मुकदमे

डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि चौक थाना पुलिस ने 35 लाख रुपये की ठगी के मामले में अभियुक्ता ऋचा भार्गव को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि वह कागज के व्यापार का झांसा देकर व्यापारियों से माल मंगवाती थी और भुगतान के समय फरार हो जाती थी।

डीसीपी के अनुसार, आरोपी का पति शरद भार्गव पहले ही जेल भेजा जा चुका है। उसके खिलाफ भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें ऋचा भार्गव सहयोगी की भूमिका निभा रही थी। ऋचा के खिलाफ अकेले चौक थाने में ही छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपियों से ठगी की रकम की रिकवरी के प्रयास में जुटी है।