वाराणसी: स्कूल टीचर ने कक्षा 8 की छात्रा से की छेड़छाड़, फेल करने की धमकी देकर किया शोषण
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर पर उसी स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। आरोपी शिक्षक मोरल साइंस और जीके विषय पढ़ाता था। पीड़िता ने परिजनों को बताया कि कुछ दिनों पहले से टीचर उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। जब छात्रा ने स्कूल में ही विरोध किया तो आरोपी ने उसे फेल करने की धमकी दी, जिससे डरकर वह चुप रही और घरवालों को नहीं बताया।
आरोपी का मन इतना बढ़ गया कि रविवार देर रात करीब 1 बजे उसने छात्रा के मोबाइल पर मैसेज कर घर के नीचे बाउंड्री वॉल पर बुलाया। छात्रा शौच के बहाने बाहर आई तो टीचर ने मुंह दबाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की। छात्रा के जोर-जोर से शोर मचाने पर परिजन जागे और टॉर्च की रोशनी में एक युवक को भागते देखा। इसके बाद पीड़िता ने रोते हुए अपनी मां को पूरी घटना बताई।
सुबह छात्रा के पिता मिर्जामुराद थाने पहुंचे और आरोपी टीचर के खिलाफ तहरीर दी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
