Varanasi: CM Yogi का ऐलान, सफाईमित्रों पर की पुष्पवर्षा, खाते में जल्द आएंगे 16-20 हजार रुपये
Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी के सरोजा पैलेस, पिपलानी कटरा में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में स्वच्छता कर्मियों के लिए बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वच्छता कर्मियों के खातों में 16 से 20 हजार रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे, ताकि उनका शोषण न हो सके। इसके लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है। साथ ही, स्वच्छता मित्रों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा।
सीएम ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया और उन्हें स्वच्छता किट वितरित की। इस दौरान उन्होंने सफाई मित्रों पर पुष्पवर्षा की और एक बच्ची ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 7 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि भारत की ऋषि परंपरा और सनातन धर्म के भाग्य विधाता हैं। वे दुनिया के पहले महाकाव्य रचने वाले आदिकवि हैं, जिन्होंने भगवान राम को हर भारतीय के हृदय में स्थापित किया।
स्वच्छ भारत अभियान ने बदली देश की तस्वीर
सीएम ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाया, बल्कि नारी गरिमा और भारत की प्रतिष्ठा की भी रक्षा की। 12 करोड़ शौचालयों के निर्माण से 60 करोड़ लोगों को लाभ मिला, जिससे गंदगी से होने वाली बीमारियों में कमी आई और लोगों के घरों में बचत हुई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ और सशक्त भारत की आधारशिला है।
75 दिन के अभियान में 33 हजार समस्याओं का समाधान
सीएम ने Varanasi दक्षिण में 75 दिन तक चले स्वच्छता अभियान की सराहना की, जिसमें 33 हजार से अधिक जन समस्याओं का समाधान हुआ। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। इससे जनता का विश्वास बढ़ता है और समस्याओं का स्थायी समाधान निकलता है।
दीपावली पर हर गरीब के घर पहुंचे मिठाई
मुख्यमंत्री ने Varanasi से आह्वान किया कि इस दीपावली पर हर स्वच्छता मित्र और गरीब के घर मिठाई पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि समाज को जोड़ने का काम करना है, न कि तोड़ने का, जैसा कि कुछ विपक्षी दल करते हैं। उन्होंने काशीवासियों से अपील की कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें और काशी को स्वच्छता के मामले में देश के टॉप-5 शहरों में शामिल करें।
Varanasi को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के विजन के अनुरूप Varanasi को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। काशी ने स्वच्छता रैंकिंग में 41वें से 17वें स्थान तक की छलांग लगाई है। उन्होंने काशीवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता के मानकों को पूरा करने में देश को नेतृत्व प्रदान करें। इस अवसर पर सीएम ने कार्यकर्ताओं, पार्षदों और नगर निगम अधिकारियों की सराहना की, जिन्होंने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया।
