Movie prime

वाराणसी में सारनाथ के दवा कारोबारी ने खपा दिए 1 लाख कफ सिरप के शिशियां, FIR दर्ज 

वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में दवा कारोबारी विष्णु पांडेय के खिलाफ कोडीनयुक्त कफ सिरप की एक लाख से अधिक शीशियां मंगाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। औषधि विभाग की जांच में दस्तावेज और स्टॉक सत्यापन नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई।

 
कफ सिरप
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के तिसरिया परशुरामपुर निवासी दवा कारोबारी विष्णु पांडेय के खिलाफ कोडीनयुक्त कफ सिरप के संदिग्ध कारोबार को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई औषधि निरीक्षक जुनाब अली की तहरीर पर की गई है, जिसमें आरोप है कि कारोबारी ने प्रयागराज और गोरखपुर से एक लाख दो हजार 600 शीशी कफ सिरप मंगाई, जिनके गैर-चिकित्सकीय उपयोग की आशंका है।

औषधि निरीक्षक के अनुसार, विष्णु पांडेय मेसर्स पीडी फार्मा का प्रोप्राइटर है। जांच में सामने आया कि उसने 20 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच प्रयागराज की एमके हेल्थ केयर फर्म से 100 एमएल की 89,600 शीशी कोडीनयुक्त कफ सिरप खरीदी। इसके अलावा, गोरखपुर की वीप्रा फार्मास्यूटिकल्स से 13,000 शीशी सिरप की खरीद की पुष्टि भी औषधि विभाग की रिपोर्ट में हुई है।

प्रदेशभर में कफ सिरप तस्करी के मामलों के बढ़ने के बाद प्रयागराज मंडल के सहायक आयुक्त (औषधि) संजय कुमार और गोरखपुर के औषधि निरीक्षक ने इस मामले की जांच वाराणसी औषधि विभाग को सौंपी थी। जांच के दौरान आरोपित विष्णु पांडेय न तो खरीद-फरोख्त से जुड़े आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर सका और न ही स्टॉक का सत्यापन करा पाया।

औषधि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर बंद मिलने के कारण दवाओं के क्रय-विक्रय की ऑनलाइन पुष्टि भी नहीं हो सकी। इन तथ्यों को गंभीर मानते हुए सारनाथ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, मामले में आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।