वाराणसी: ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर से 63 लाख की कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद, शुभम का नेटवर्क फिर बेनकाब
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद इलाके में मंगलवार को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कोडीन मिश्रित कफ सिरप की भारी खेप बरामद की है। डीसीपी क्राइम टी. सरवणन के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान एक ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर को गोदाम के रूप में इस्तेमाल किए जाने का खुलासा हुआ।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह जगह पिछले तीन महीने से किराए पर ली गई है और यहां अवैध कोडीन सिरप का भंडारण किया जा रहा है। बाहर से यह सामान्य चार्जिंग सेंटर लगता था, लेकिन अंदर हजारों कार्टन में भरी लगभग 30 हजार शीशियां छिपाकर रखी गई थीं। प्रत्येक बोतल की एमआरपी 211 रुपये होने से कुल कीमत करीब 63 लाख रुपये आंकी गई है।
जांच में पता चला कि यह गोदाम कफ सिरप तस्करी के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। कुछ दिन पहले रोहनिया के एक जिम से पकड़ी गई खेप भी इसी नेटवर्क की बताई जा रही है। गोदाम का संचालन औसानगंज निवासी मनोज कुमार यादव के माध्यम से हो रहा था, जो शुभम जायसवाल का करीबी है। छापेमारी के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया।
दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले गिरफ्तार किए गए आजाद जायसवाल की गाड़ी भी इसी गोदाम के पास खड़ी मिली थी। इसी सुराग के आधार पर SIT ने लोकेशन की पुष्टि कर सकी।
एडीसीपी टी. सरवणन ने बताया कि यह मामला बड़े अंतरराज्यीय सिंडिकेट से जुड़ा हो सकता है। पुलिस यह पता लगा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में कोडीन सिरप वाराणसी कैसे पहुंच रही थी और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था।
गोदाम को सील कर दिया गया है। सभी कार्टन, रैपर और दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फरार आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं।
