ठंड और शीतलहर के चलते वाराणसी में कक्षा 5 तक के स्कूल 23-24 दिसंबर को बंद
वाराणसी में भीषण ठंड और घने कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने प्री-प्राइमरी से कक्षा पांच तक के सभी स्कूल 23 और 24 दिसंबर को बंद रखने का आदेश दिया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक शीत दिवस और कोहरे की चेतावनी जारी की है।
वाराणसी: लगातार बढ़ रही ठंड, घना कोहरा और शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर वाराणसी में संचालित प्री-प्राइमरी से कक्षा पांच तक के सभी विद्यालयों को 23 और 24 दिसंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश सभी बोर्डों सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड पर समान रूप से लागू होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, विद्यालयों में अध्यापक और कर्मचारी विभागीय एवं अन्य शासकीय कार्यों के लिए पूर्व की भांति उपस्थित रहेंगे।
पूर्वांचल में ठंड का प्रकोप
पूर्वी उत्तर प्रदेश इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते मैदानी इलाकों में शीत दिवस जैसी स्थिति बनी हुई है। सोमवार को वाराणसी को ‘अति शीत दिवस’ की श्रेणी में रखा गया। सुबह के समय शहर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम रही।
तापमान सामान्य से काफी नीचे
सोमवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.6 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिन के समय भी ठिठुरन बनी रही, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी और कोहरे की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है। हालांकि, अगले सप्ताह सुबह के समय फिर से कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना है। तापमान में मामूली वृद्धि से दिन में कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन ठंड पूरी तरह से जाने के आसार फिलहाल नहीं हैं। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतें और मौसम से जुड़ी सरकारी सूचनाओं पर ध्यान दें।
