Movie prime

वाराणसी: 3.41 लाख शीशी कफ सिरप की तस्करी में दो फर्म मालिक गिरफ्तार

वाराणसी में पुलिस ने कफ सिरप तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए दो फार्मा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि फर्जी GST इनवॉयस और ई-वे बिल के जरिए 5.27 करोड़ रुपये का नशे से जुड़ा अवैध कारोबार किया गया। पुलिस जांच जारी है।

 
कफ सिरप तस्करी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट के टीम ने कफ सिरप तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को स्टेट बैंक कालोनी पांडेयपुर निवासी प्रतीक कुमार व ताराधाम कालोनी थाना भेलूपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां उनके गुनाहों का साक्ष्य दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों ने अपना गुनाह कुबूल भी कर लिया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार धर्मेंद्र व प्रतीक कुमार ने कफ सिरप तस्करी के सरगना प्रह्लादघाट अंतर्गत कायस्थान मुहल्ला के शुभम जायसवाल व उसके पिता भोलानाथ जायसवाल के साथ मिलकर फर्जी व कूटरचित जीएसटी इनवाइस ई वे बिल का प्रयोग कर कफ सीरप की शीशियां खपाई। जिनका प्रयोग औषधीय प्रयोग से भिन्न नशे के लिए किया गया। 

गिरफ्तार प्रतीक कुमार की फर्म शिल्पी फार्मा ने कफ सिरप की एक लाख 41 हजार शीशी रांची झारखंड स्थित भोला प्रसाद की फर्म शैली ट्रेडर्स से खरीदी और उसे लगभग दो करोड़ 18 लाख 55 हजार रुपये में बेच डाला। कमोबेश ऐसा ही कृत्य गिरफ्तार आरोपित धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल की फर्म लोकेश फार्मा ने किया। इस फर्म ने शैली ट्रेडर्स रांची से एक लाख 99 हजार कफ सीरफ की शीशी खरीदी और उसे लगभग 03 करोड़ 08 लाख 45 हजार रुपये से अधिक में बेच दिया। 

इस तरह दोनों फर्मों ने 05 करोड़, 27 लाख का कारोबार किया। दोनों आरोपितों ने 3.41 लाख कफ सिरप की शीशी को आगे दूसरी फर्म को बेचने के लिए अपनी फर्मों के नाम पर फर्जी ई वे बिल तैयार किये गये, जिसकी पुष्टि ई वे बिल में दिये गये वाहनों के स्वामियों ने पूछताछ में की। 

पुलिस ने दोनों कारोबारियों के सामने जांच के तथ्य रखे तो दोनों टूट गए। बताया कि हम लोग केवल कागजो में बिक्री दिखाते थे, जबकि शैली ट्रेडर्स से फेंसिडिल कफ सीरप हमारे यहां ना आकर बाहर कही जाता था।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल दयाशंकर सिंह, दारोगा प्रिंस तिवारी, अंकित सिंह, हेड कांस्टेबल अंकित सिंह, जितेंद्र यादव, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, शिवाजी चंद, प्रवीण सिंह, शुभम सिंह, अश्विनि सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई।